सभी बड़े बच्चों के चरण स्पर्श, और छोटे बच्चों को गले लगाके , इस दीपावली के पावन दिवस पर बहुत बहुत शुभकामनाएं। आप सभी लोग बहुत तरक्की करें और अपने परिवार से हमेशा जुड़े रहें, आने वाला साल ढेरों खुशियां लाए और आप उन सब खुशियों को अपने और हमारे साथ एक परिवार की तरह खेल कूद के बनाए। यही मां लक्ष्मी से प्रार्थना है। सबका मंगल हो।
चीयर्स लेट द सेलिब्रेशन बेगिन। 🥳🥳🥳🥳🥳🥳🥳